हजारीबाग, मई 6 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता शहर में पाकिस्तान नागरिकों के ऊपर कारवाई करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि जम्मू -कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को स्तब्ध कर दिया। इस दुखद घटना के पश्चात केंद्र सरकार ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए। पाकिस्तानी नागरिकों के बीजा रद करने एवं उन्हें देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इसी नियमित गृह मंत्रालय भारत सरकार के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए। पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जो भी पाकिस्तान नागरिक बिना वैध दस्तावेज के या वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के ब...