नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है। बीते एक सप्ताह में एयरस्पेस बंद होने की वजह से भारत से जुड़ी करीब 700 अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रभावित हुई है। मध्यपूर्व और यूरोप के लिए जाने वाली उड़ान सेवा का सफर लंबा हो गया है। उधर, कुछ विमानन कंपनियों ने कई मार्गों पर उड़ान सेवा को अप्रैल के पहले सप्ताह तक के लिए बंद किया है। कुछ विमानन कंपनियों ने हवाई किराए में बढ़ोतरी की है। एयरस्पेस बंद होने के कारण लंबा चक्कर लगाकर विमानों को गणंतव्य स्थल पर पहुंचना पड़ रहा है। रूट बदलने से जहां अतिरिक्त समय लग रहा है तो वहीं विमानों को ईंधन खर्च भी बढ़ गया है। यूरोप और उत्तरी अमेरिका जाने वाले फ्लाइट को ईंधन भरने के लिए...