पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, हिटी। पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या किए जाने के बाद से लगातार जिले के सभी वर्गों में गुस्सा है। कहीं पाकिस्तान का पुतला फूंका गया तो कहीं आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। जगह जगह पहलगाम हमले को लेकर लोग चर्चा करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित कर रहे हैं। यही नहीं केंद्र सरकार से आतंक के सफाए की मांग उठ रही है। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परमठ मंदिर से लोटन महाराज चौराहे तक आयोजित कैंडल मार्च में संगठन के पदाधिकारियों व आम जन ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और विरोध जताया गया। मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान करुणाशंकर सक्सेना, संजय सक्सेना,...