नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Taliban: आतंक को पालने वाला पाकिस्तान अपने ही खोदे हुए गड्डे में गिरता जा रहा है। अफगान तालिबान के खूंखार हमले ने शहबाज शरीफ सरकार को अब और भी ज्यादा परेशानी में डाल दिया है। तालिबान की तरफ से दावा किया गया है कि उन्होंने इस हमले में पाकिस्तान के 50 से ज्यादा सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है, वहीं करीब दो दर्जन पाकिस्तानी चौकियों पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे समय में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पाकिस्तान के साथ नाटो जैसी डील करने वाला सऊदी अरब कहां है। क्या वह पाकिस्तान की मदद करने के लिए अपनी सेना भेजने की तैयारी कर रहा है? इसका जवाब है नहीं, सऊदी अरब ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। कई आकंड़ों के मुताबिक इस संघर्ष में अब तक 65 सैनिकों या लड़ाकों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान ...