नई दिल्ली, फरवरी 15 -- - खुफिया रिपोर्ट से मिली जानकारी, सीमावर्ती शहरों से जारी हैं भारत विरोधी गतिविधियां - सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से ज्यादातर प्रयास विफल हो रहे 257 ड्रोन इस साल अब तक भारत-पाक सीमा से बरामद हुए हैं 184 ड्रोन सबसे ज्यादा लाहौर से आए थे 42 ड्रोन लॉन्च किए गए नारोवाल शहर से पंकज कुमार पाण्डेय नई दिल्ली। पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। अब पड़ोसी भारत में ड्रोन घुसपैठ के लिए अपने कई सीमावर्ती शहरों में लॉन्च पैड बना रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया है। पाकिस्तान के लाहौर, नरोवाल को भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बनाकर यहां से ड्रग्स, हथियार और गोला-बारूद भेजने की नई मुहिम चलाई जा रही है। बीएसएफ ड्रोन फोरेंसिक लैब से पता चला है कि सबसे ज्यादा 184 ड्रोन लाहौर से आए थे। यह शहर ...