नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के नेता जामिल मकसूद ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। यूकेपीएनपी के विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ने कहा, 'पाकिस्तान डूबता टाइटैनिक है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर (PoJK) के लोग अब इसकी सवारी करने को तैयार नहीं हैं।' मकसूद ने बताया कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और बुनियादी सेवाओं से वंचित करना लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रहा है। यही PoJK में हिंसक प्रदर्शनों का मुख्य कारण है। 60वें UNHRC सत्र के दौरान उन्होंने कहा, 'संवैधानिक बंधनों ने स्थानीय आबादी को भड़का दिया है। PoJK नकली व घटिया खाद्य पदार्थों और पाकिस्तान में निर्मित हर चीज का प्रमुख बाजार है। लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास और रोजगार के अवसरों से वंचित हैं।' यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बड़ा बम धमाक...