नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- एशिया कप 2025 फाइनल में भारत के हाथों पांच विकेट से हार के बाद पाकिस्तान ने एक घंटे तक ड्रामा किया। पाकिस्तान टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की थू-थू कराई। दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ी दुबई में खिताबी मुकाबाल होने के बाद एक घंटे बाद तक पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आए। ऐसे में नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे। कप्तान सलमान आगा और पाकिस्तानी खिलाड़ी जब टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर आए तो दर्शकों ने 'इंडिया इंडिया' के नारे लगाए। नकवी ने सलमान आगा को रनरअप चेक सौंपा। पुरस्कार वितरण समारोह काफी विलंब से शुरू हुआ, जिसमें सिर्फ व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था लेकिन वह फिर भ...