नई दिल्ली, फरवरी 24 -- टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 में पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए। भारत ने दुबई के के मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। यह मुकाबला एकतरफा रहा। पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच में रन और विकेट के लिए जूझते हुए नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भारत से हार के बाद अपने देश की टीम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी और मैनेजमेंट को आड़े लिया। हफीज ने तंजिया लहजे में कहा कि पाकिस्तान टीम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने सिलेक्ट किया है। बता दें कि पाकिस्तान ने 242 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 45 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते चेज कर लिया। विराट कोहली (111 गेंदों में नाबाद 100) ने पाकिस्तान की हार की कहानी लिखी। वहीं, पा...