नई दिल्ली, मई 13 -- न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक हेसन पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीम के नए हेड कोच बन गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को हेसन की नियुक्ति का ऐलान किया। हेसन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से कनेक्शन रहा। वह आईपीएल में आरसीबी के हेड कोच रह चुके हैं। 50 वर्षीय हेसन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मौजूदा चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ हैं। वह पीएसएल 2025 खत्म होने के अगले दिन (26 मई) टीम के साथ जड़ेंगे। हेसन ने आकिब जावेद को रिप्लेस किया है, जो पांच महीने तक पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच रहे। उन्होंने गैरी कर्स्टन के दो साल के अचानक इस्तीफा देने के बाद पदभार संभाला था। कर्स्टन का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था लेकिन वह छह महीने में ही पाकिस्तान टीम से अलग हो गए। जावेद को हाई परफॉरमेंस का निदेशक नि...