नई दिल्ली, अगस्त 17 -- पाकिस्तान के चयनकर्ता आकिब जावेद को पूरी उम्मीद है कि आगामी एशिया कप में पाकिस्तान की मौजूदा टी20 टीम भारतीय टीम को हरा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप के लिए सलमान आगा की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इन दोनों सीरीज के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली है, ऐसे में युवा टीम के साथ भारत जैसी मजबूत टीम को हराना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने नौ मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ तीन जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा है। जोकि भारत ने ...