बहराइच, जून 3 -- तेजवापुर, संवाददाता। रामगांव थाना इलाके में मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद, भीम आर्मी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए हैं। कुछ युवक हाथ उठाकर जिंदाबाद बोल रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह वायरल वीडियो आंबेडकर नगर गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद, भीम आर्मी जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं। वायरल वीडियो 12 सेकंड का है जिसमें सात युवक एक साथ पाकिस्तान जिंदाबाद व भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वायरल वीडियो की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। इस मामले में...