हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 18 -- यूपी के मैनपुरी में बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में मुस्लिम युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे न लगाने पर पहले बच्चों के साथ मारपीट की, फिर बच्चों की मां और उसके भाई को बुरी तरह पीटा। मारपीट से घायल युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है। एसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश बरनाहल पुलिस को दिए हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी मीना देवी पत्नी पंकज कुमार ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि गांव के मुस्लिम युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे न लगाने पर उसके बच्चों के साथ मारपीट की और उसके बारे में गलत बातें की। बच्चों ने ये बातें घर आकर बताईं तो उसने इसकी शिकायत की। यह भी पढ़ें- UP के कौशांबी में पुलिस के हाथों म...