कौशाम्बी, मई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के बसोहरा निवासी रामचंद्र पुत्र रोशन लाल ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे वह घर के समीप स्थित दुकान सामान लेने गया था। आरोप है कि दुकान पर मिले गांव के सामुदाय विशेष के एक युवक ने उससे धार्मिक नारे व पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के लिए कहा। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए अपने बेटों के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचीं पीड़ित के परिवार की महिलाओं को भी पीटा गया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...