देवरिया, अप्रैल 29 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाए जाने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुटी है। बीते 27 अप्रैल की शाम को विशुनपुरा बाजार में कुछ लोग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडिल मार्च निकाल रहे थे। जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान कैंडिल मार्च में शामिल कुछ लोगों ने अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि 'हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। आनन-फानन में पुलिस ने सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ ...