बरेली, मई 25 -- समुदाय विशेष के दो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की। एक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पोस्ट कर जुबान काटने की धमकी दी और दूसरे ने पुलिस को लेकर टिप्पणी की। उनकी पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बिथरी चैनपुर के एसआई हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि है कि सोमवार शाम गश्त के दौरान सैदूपुर लश्करीगंज के रहनेवाले इरफान उर्फ अतराज के इंस्टाग्राम अकाउंट से विवादित पोस्ट की जानकारी मिली। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे और फिर दूसरी पोस्ट में जुबान काटने की बात कही गई थी। एक अन्य पोस्ट इसी गांव के वाजिद के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई, जिसमें कहा गया कि थाने में उतने सिपाही नहीं होंगे, जितने मुखबिर मेरे बस्ती में निकल आएंगे। इन दोनों पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर...