नई दिल्ली, मई 1 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में हमेशा 'राष्ट्र प्रथम' के सिद्धांत पर काम किया और अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान का दौरा नहीं किया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह सही नहीं है। पायलट ने कहा कि पाकिस्तान जाने वालों की सूची लंबी है और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे लोग शामिल हैं, लेकिन इसमें सिंह और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम शामिल नहीं हैं। पायलट ने यह बात इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) में मनमोहन सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में कही, जिसे योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, कांग्रेस नेता राजीव शुक...