नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम जिम्बाब्वे की होगी, पहले इसका हिस्सा अफगानिस्तान की टीम थी। पिछली बार श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से एशिया कप सुपर फोर में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में चरिथ असलांका श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे। यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I विकेट; जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास बात श्रीलंका के वनडे स्क्वॉड की करें तो बड़े बदलाव के तहत दिलशान मदुशंका, जिन्हें पहले टीम में शामिल किया गया था, लेकिन घुटने की चोट के कारण अब वह बाहर हो गए हैं उनकी जगह ईशान मलिंगा को स्क्...