नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी (DRDL) ने हाइपरसोनिक वेपन टेक्नोलॉजी में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। स्क्रैमजेट इंजन का 1 हजार सेकंड से अधिक समय तक सफलतापूर्वक जमीनी परीक्षण किया है। डीआरडीओ की ओर से बताया गया, 'शुक्रवार को 1000 सेकंड से ज्यादा समय का एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट सबस्केल कम्बस्टर ग्राउंड टेस्टिंग की गई। डीआरडीएल ने हैदराबाद में नए बने स्टेट-ऑफ-द-आर्ट स्क्रैमजेट कनेक्ट टेस्ट फैसिलिटी (SCPT) में यह सफल प्रयोग किया। आज का टेस्ट जनवरी 2025 में 120 सेकंड के पहले किए गए टेस्ट का अगला स्टेप है। आज के सफल टेस्ट के साथ यह सिस्टम जल्द ही फुल स्केल फ्लाइट वर्थी कम्बस्टर टेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगा। यह भी पढ़ें- भारत के ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान, मित्र देशों से साधा संपर्क, लेकिन लगा झटका यह भी पढ़ें- PoK पर...