नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- पाकिस्तान को घर जैसा बताकर विवादों में घिरे कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सफाई पेश की है। सैम पित्रोदा के इस बयान पर काफी बवाल मचा था। भाजपा ने इसको लेकर सैम पित्रोदा और कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला था। विवाद पर एक लंबा बयान जारी करते हुए, पित्रोदा ने टिप्पणी के पीछे की अपनी मंशा को स्पष्ट किया।सैम पित्रोदा ने एक्स पर इसको लेकर एक लंबी पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हाल की चर्चाओं के मद्देनजर, मैं अपने वक्तव्य को स्पष्ट करना चाहता हूं। इसे अपने इंटरव्यू के पूण संदर्भ में रखना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य हमेशा उन वास्तविकताओं की ओर ध्यान आकर्षित करना रहा है, जिनका हमेशा सामना करना पड़ रहा है। पित्रोदा आगे लिखते हैं कि यह समस्याएं, जैसे-चुनावी प्रक्रिया से जुड़े मुद्दे, नागरिक समाज और युवाओं का महत्व और...