नई दिल्ली, जुलाई 14 -- पाकिस्तान क्रिकेट में एक ऑडिट रिपोर्ट के बाद भूचाल आ गया है। ऑडिटर जनरल ऑफ पाकिस्तान की नई ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट हुआ है। 2023 के दौरान करोड़ों रुपयों की हेराफेरी बोर्ड के भीतर हुई है। अनियमितताओं में अनधिकृत नियुक्तियां और जरूरत से ज्यादा भुगतान शामिल हैं। पुलिस के भोजन, कोच और मैच अधिकारियों को अनुचित धनराशि मिली है। इसके अलावा टिकट अनुबंधों में उचित बोली नहीं लगाई गई। इस ऑडिट रिपोर्ट के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी जांच के घेरे में हैं। इसके अलावा 2023 में पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ भी थे। ऐसे में दोनों पर शक की सुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान भोजन उपलब्ध कराने के लिए प...