नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ एशिया कप 2025 मैच से पहले पाकिस्तान द्वारा 'टूर्नामेंट के कई नियमों के उल्लंघन' के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है। टीम ने मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की अपनी मांग को वैश्विक संचालन संस्था द्वारा अस्वीकार किए जाने के विरोध में मैच में विलंब किया था। आईसीसी ने बुधवार को हुए मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक ईमेल भेजा है, जिसमें 'गलत आचरण' और खिलाड़ियों एवं मैच अधिकारियों के क्षेत्र (पीएमओए) प्रोटोकॉल के 'कई उल्लंघनों' का हवाला दिया गया है। टूर्नामेंट से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड मैच के दिन पीएमओए के नियमों के बार-बार उल्लंघन का दोषी है। प...