नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL की टीम मुल्तान सुल्तांस के बागी और अलग सोच वाले मालिक अली खान तरीन ने इस लीग से हटने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और PSL अधिकारियों के साथ अपनी लंबे समय से चल रही लड़ाई अली खान तरीन ने खत्म कर दी है, क्योंकि वे लीग से हट गए हैं। उन्होंने फैंस को एक मैसेज में 'अलविदा' लिखा है, क्योंकि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पीएसएल के अधिकारियों से नाखुश थे। बोर्ड ने उन पर ऐक्शन भी लिया था। उन्होंने फैंस को एक भावुक विदाई नोट में सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे पता है कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आता और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं और मैंने हमेशा अपने मन की बात कही है। मैंने कभी सेफ खेलना या बस साथ देना नहीं सीखा। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं हूं और अगर बने रहने का मत...