नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Asia Cup 2025 का बॉयकॉट पाकिस्तान की टीम नहीं कर रही। भारतीय टीम के हाथ नहीं मिलाने और मैच रेफरी की भूमिका से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाखुश था। उन्होंने आईसीसी को धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया को वे एशिया कप का बहिष्कार कर देंगे और टूर्नामेंट से हट जाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने उनकी इस अर्जी को ठुकरा दिया, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान एशिया कप को बॉयकॉट नहीं कर रहा और आज यानी 17 सितंबर को होने वाले मैच में यूएई से भिड़ेगा। पाकिस्तान की टीम आज अपना आखिरी लीग मैच यूएई से खेलने वाली है। इस मैच को जीतने पर ही टीम को सुपर 4 का टिकट मिलेगा। अगर पाकिस्तान की टीम हार जाती है तो फिर यूएई की टीम ग्रुप ए से भारत के साथ सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आईसीसी ने वैसे तो पीसीबी की मांग को खारिज कर ...