नई दिल्ली, मार्च 12 -- पाकिस्तान क्रिकेट से लगातार कुछ हैरतअंगेज मामले सामने आते रहते हैं। मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से शुरुआती चरण में बाहर होने के बाद एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। खिलाड़ियों से लेकर कोच तक सब इस बार आमने-सामने हैं। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी और उनके द्वारा किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट की पोल खोल दी है। पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने उत्तराधिकारी आकिब जावेद को 'जोकर' कहा और उन पर उन्हें कमतर आंकने का आरोप लगाया। इस मामले में पूर्व कोच मिकी आर्थर भी कूद गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को जंगल बताया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गिलेस्पी और कर्स्टन को दो साल के अनुबंध पर मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था...