देहरादून, जुलाई 2 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में हुए हालिया मतदान में पाकिस्तान को 193 में से 182 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ है। यह केवल पाकिस्तान की कूटनीतिक जीत नहीं है, बल्कि भारत की वैश्विक साख को लगी एक गहरी चोट है। यह मोदी सरकार की तथाकथित सशक्त विदेश नीति और झूठे प्रचारतंत्र की पूरी तरह से पोल खोलता है। मीडिया को जारी एक बयान में माहरा ने कहा कि बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई भारी-भरकम विदेश यात्राएं, करोड़ों रुपये की पीआर रणनीतियां और विश्वगुरु की मिथ्या छवि, सब कुछ आज ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से रिश्ते संभाल नहीं पाए। नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अब मालदीव तक भारत से दूर हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत...