रामगढ़, अप्रैल 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। तामीर-ए-मिल्लत पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को चैनगड़ा में हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और इस हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने इस बर्बर हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए सभी दोषियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की मांग की। साथ ही भारत सरकार से आग्रह किया गया कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह के कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते तोड़ दिए जाएं ताकि वह भारत की शक्ति को समझ सके और भविष्य में ऐसी हरकतों से बाज आए। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष रूस्तम अ...