नई दिल्ली, अगस्त 28 -- एक तरफ पाकिस्तान कहता है कि खेल और राजनीति को एक दूसरे से अलग रखना चाहिए और दोनों देशों के खिलाड़ियों को खेल के मंच पर एक साथ खड़ा रहना चाहिए। वहीं पाकिस्तान कई बार भारत पर अपने यहां मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलने आने को लेकर दबाव भी बना चुका है। हालांकि अब पाकिस्तान ही अपनी बातों के विपरीत कदम उठाते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, 29 अगस्त से भारत में हॉकी एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है। हॉकी इंडिया प्रेसिडेंट दिलीप तिर्की ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान ने ये कदम क्यों उठाया। यह भी पढ़ें- SKY से लेकर युवी तक.T20I में मिडिल ऑर्डर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय दिलीप तिर्की ने बताया कि पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी हॉकी टीम को भारत भ...