नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान का पहला मुकाबला ओमान से होगा, उसके बाद पाकिस्तान की टीम रविवार (14 सितंबर) को भारत से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेगी। हालांकि एशिया कप में शुरुआत करने से पहले ही पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान अली आगा की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है। एशिया कप में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे सलमान ने बुधवार को आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ज्यादा देर तक अभ्यास नहीं किया। इस दौरान हल्की ऐंठन के कारण उनकी गर्दन पर पट्टी बंधी हुई थी। भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। गुरुवार को टीम ने एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। एशिया कप 2025 के ग्रुप चरणों का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर ...