नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की और उन फर्जी खबरों'' के आधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की रणनीतिक और विदेश नीति पर सवाल उठाए, जिनमें दावा किया गया है कि रूस पाकिस्तान को जेएफ-17 जेट इंजन की आपूर्ति कर रहा है। कुछ दिन पहले, विपक्षी पार्टी के नेता जयराम रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार से पूछा था कि भारत का ''कभी सबसे विश्वसनीय रणनीतिक सहयोगी'' रहा रूस, चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के इंजन की आपूर्ति करके पाकिस्तान को सैन्य सहायता क्यों ''प्रदान'' कर रहा है। राज्यसभा सदस्य रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में, इसे प्रधानमंत्री मोदी की ''व्यक्तिगत कूटनीति'' की विफलता भी बताया था। इस पर पलटवार करते हुए, भाजपा सांसद और ...