इस्लामाबाद, जुलाई 29 -- पाकिस्तान के लिए पानी एक बड़ी मुसीबत बन चुका है। फिलहाल तो वह बाढ़ की तबाही से जूझ रहा है। लेकिन भविष्य की तस्वीर और भी खतरनाक है। जिस तरह से यहां पर जल संकट गहरा रहा है, आशंका है कि आने वाले वक्त में पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा। पाकिस्तान के पास कोई ऐसा इंतजाम नहीं है कि वह बारिश और बाढ़ के पानी को स्टोर कर सके। वहीं, भारत द्वारा सिंधु नदी का पानी रोके जाने से उसके लिए हालात पहले से ही मुश्किल हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इन सबके बीच कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जो दिखाती हैं कि भविष्य में पाकिस्तान में पानी की किस कदर किल्लत होने वाली है। बेहद मुश्किल हैं हालातपर्यावरण वैज्ञानिकों ने लगातार चेतावनी दी है कि दक्षिण एशिया में बाढ़ और सूखे का चक्र लगातार चलता रहेगा। ऐसे में पर्याप्त पानी भंडारण न होन...