नई दिल्ली, जुलाई 1 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तमाम एयरबेसों को निशाना बनाया था। तब दुनिया ने ब्रह्मोस की ताकत सामने से देखी थी। हालांकि पाकिस्तान के मन में उसे लेकर डर बहुत पहले से बना हुआ है क्योंकि पाकिस्तान की तमाम मिसाइलों और उसके एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत की ब्रह्मोस हमेशा ही भारी पड़ती है। इसी से जुड़ा एक किस्सा भारत में 'ब्रह्मोस मिसाइल के जनक' के रूप में माने जाने वाले डॉक्टर पिल्लई ने दुबई में चल रहे एक रक्षा एक्सपो में सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे एक पाकिस्तानी जनरल ने उनसे ब्रह्मोस के बारे में पूछा था। दुबई की रक्षा प्रदर्शनी में हुई इस बातचीत में डॉक्टर अपाथुकाथा शिवथानु पिल्लई ने इस घटना को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, "एक बार एक पाकिस्तानी जनरल मेरे पास आया था उसका सवाल था कि क्या भारत ...