नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- एक-एक करके दिग्गज कंपनियां खस्ताहाल पाकिस्तान से अपना बोरिया बिस्तर समेट रही हैं। इस लिस्ट में अब नया नाम प्रॉक्टर एंड गैंबल का जुड़ गया है। टाइड डिटर्जेंट और दूसरे घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल ने पाकिस्तान में अपना बिजनेस बंद करने का ऐलान किया है। दिग्गज कंपनी ने कुछ महीने पहले ही एक ग्लोबल रिस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम की घोषणा की थी। जिलेट पाकिस्तान को भी बंद कर रही दिग्गज कंपनीअमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी ने पीएंडजी पाकिस्तान (Procter & Gamble Pakistan) की मैन्युफैक्चरिंग और कमर्शियल गतिविधियां बंद करने की घोषणा की है। साथ ही, कंपनी अपनी रेजर्स डिवीजन जिलेट पाकिस्तान लिमिटेड को भी बंद कर रही है। अमेरिका के सिनसिनाटी स्थित कंपनी ने यह बात एक बयान में कही है। कंपनी ने कहा है कि वह रीजन में दूसरे ऑपरेशंस...