पीटीआई, जून 16 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से दुनियाभर में पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब हो गया है। एक बार फिर से पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने की मांग की जा रही है। इस बीच वैश्विक आतंकी फंडिंग पर निगरानी रखने वाली संस्था FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। सोमवार को जारी बयान में FATF ने कहा, "ऐसे हमले बिना धन और नेटवर्क के संभव नहीं हो सकते।" एफएटीएफ का यह बयान सीधे तौर पर पाकिस्तान पर निशाना है। FATF ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वह सदस्य देशों द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए उठाए गए ठोस और प्रभावी कदमों पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है। यह बयान उस समय आया है जब भारत ...