नई दिल्ली, जून 30 -- भारत एक बार फिर पाकिस्तान को औकात दिखाने की तैयारी में है। जुलाई में मिलने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसी) की अध्यक्षता के बाद पाकिस्तान विक्टिम कार्ड खेलने की मंशा पाले हुए है। वहीं, भारत पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरने की तैयारी में है। आशंका है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता मिलते ही पाकिस्तान अपने पैंतरे दिखाने शुरू कर देगा। वह भारत को लेकर गलत नैरेटिव्स भी फैला सकता है। इसके अलावा वह अपने लिए वैश्विक स्तर पर सहानुभूति जुटाने की भी कोशिश करेगा। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए जुलाई का महीना काफी अहम होने वाला है। एक तरफ भारत अपनी बढ़ती आर्थिक ताकत को दिखाने की तैयारी में है। वह भारत में बढ़ते निवेश के उपक्रमों के बारे में भी जानकारी देगा। साथ ही भारत आतंकवाद ...