नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- पाकिस्तान को रूस द्वारा फाइटर जेट इंजन देने की खबर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मुख्य विपक्षी पार्टी की तरफ से शनिवार को कहा गया कि सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दशकों से हमारा सबसे भरोसेमंद साथी रूस आज भारत की अपील को नजर अंदाज कर पाकिस्तान को RD-93MA इंजन देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह मोदी सरकार की उस व्यक्तिगत कूटनीति की एक और नाकामी को उजागर करता है, जिसमें राष्ट्रीय हितों से ज्यादा इमेज निर्माण को प्राथमिकता दी जाती है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "यह इंजन पाकिस्तान के चीन मेड फाइटर जेट्स जेएफ-17 में लगाए जाएंगे। इस विमान के अपग्रेडेड वर्जन में उन पीएल-15 मिसाइल...