नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटा दी। ग्रुप चरण में 7 विकेट से हारने के बाद भारत ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा। भारत ने दुबई के मैदान पर 172 रनों का टारगेट 18.5 ओवर में आसानी से चेज किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया, जिसमें 8 चौके शामिल हैं। दोनों ने 105 रन की साझेदारी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले पस्त किए। कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियो ने पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त जज्बा दिखाया।सूर्या ने किया आग-बर्फ का जिक्र सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ''जिस तरह से लड़के हर मैच म...