नई दिल्ली, मई 19 -- विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस आरोप का एक बार फिर खंडन किया है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचना देने का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने कहा कि तथ्यों को यह पूरी तरह गलत ढंग से पेश करना है। एक्सपी डिवीजन के अनुसार, जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। इसकी ओर से कहा गया, 'विदेश मंत्री ने बताया था कि हमने ऑपरेशन शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी। इसे गलत तरीके से शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है। तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने को हम खारिज करते हैं।' यह भी पढ़ें- भारत कोई धर्मशाला नहीं, जहां दुनिया भर के शरणार्थी घुस आएं, हम खुद 140 करोड़: SC यह भी पढ़े...