नई दिल्ली, मई 30 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस एक मिसाइन ने अकेले पाकिस्तान को धूल चटा दी वह ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) है। दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की सटीक मारक क्षमता को देखा। इस मिसाइल के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बनाने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया (Data Patterns India) के शेयरों में 52 वीक लो लेवल से अबतक 116 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के इसी साल 3 मार्च को 1350.50 रुपये के लेवल पर थे। आज यानी शुक्रवार को यह स्टॉक 2920 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा था। यानी 52 वीक लो लेवल से अबतक इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 116 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुका है। यह भी पढ़ें- नवरत्न कंपनी के मजबूत Q4 रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान से निवेशक गदगद बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2887.50 रुपये के ...