रामपुर, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के बाद युद्धविराम पर सहमति पर पक्ष और विपक्ष के साथ ही कारोबारियों ने सराहा है। सभी भारतीयों को ,युद्ध एक मजबूरी ओर अंतिम विकल्प होता है। इसे मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, सेना के शौर्य और पराक्रम की जीत बताया है। साथ ही कहा कि भारत ने कह दिया है कि भविष्य में कभी कोई आतंकबादी घटना हुई तो इसे युद्ध माना जायेगा और कार्यवाही होगी। -युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है, लेकिन यदि कोई आतंकी भारत की अस्मिता या भारत के नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ करेगा, तो उसका हाल पाकिस्तान के जैसा होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही साफ कर दिया था। यह हमारे मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, सेना के शौर्य और पराक्रम की जीत है। भारत ने भविष्य के लिए भी आतंकी घटनाओं को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। -आकाश सक्स...