नई दिल्ली, मई 23 -- पाकिस्तान से तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अगले सप्ताह रूस की यात्रा कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान वह रूस पर बाकी बचे हुए दो एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जल्द डिलिवरी को लेकर दबाव दे सकते हैं। मॉस्को में 27 से 29 मई के बीच 13वीं इंटरनेसनल मीटिंग ऑफ हाई रिप्रजंटेटिव फॉर सिक्योरिटी इशूज होने जा रही है। रूस के सिक्योरिटी काउंसिल सिक्रेटरी सरजेई शोइगू इसकी अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि भारत ने 2018 में रूस से पांच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे थे। इनकी कीमत 5.4 बिलियन डॉलर है। तीन एस-400 की डिलिवरी हो चुकी है। वहीं दो सिस्टम मिलने बाकी हैं। चौथा एयर डिफेंस सिस्टम 2025 के आखिरी तक और पांचवा 2026 में मिलने का अनुमान है। हालांकि जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत बाकी बचे हुए दो एस-400 एय...