नई दिल्ली, जून 19 -- किसी भी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री आमतौर पर दूसरे मुल्क के अपने समकक्ष नेताओं से ही मुलाकात करते हैं। सेना प्रमुख जैसी शख्सियतों से मुलाकातें नहीं होतीं। ऐसे में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लीक से हटकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात की तो सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसके मायने क्या हैं। पाकिस्तान पर अकसर हमलावर रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप आखिर आसिम मुनीर से क्यों मिल रहे हैं और अचानक इतनी मेहरबानी की क्या वजहें हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को उनके देश में काफी तवज्जो दी जा रही है और पाक इसे अपने लिए बढ़त के तौर पर देख रहा है। लेकिन जानकार इसकी वजह कुछ और मानते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को साथ...