नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Asia Cup 2025 के सुपर 4 के मैच जारी है। दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से एक मैच में श्रीलंका की टीम को हार मिली है, जबकि एक मैच में पाकिस्तान की टीम हारी है। इन्हीं दोनों टीमों के बीच आज यानी मंगलवार 23 सितंबर को सुपर 4 का तीसरा मैच खेला जाना है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि जो टीम आज हारेगी, उसका सफर लगभग समाप्त हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के चांस होंगे। पाकिस्तान के लिए समीकरण क्या हैं? ये जान लीजिए। हर एक टीम को सुपर 4 में 3 मैच खेलने हैं और इन 3-3 मैचों के बाद जो टीम सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में फिनिश करेगी, वह टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान को अगर फाइनल का टिकट हासिल करना है तो सबसे पहले पाकिस्तान की टीम को अपने बाकी के बचे दो मैच जीतने हो...