नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- India Closes Airspace For Pakistan Flights: पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को शह देने के लिए रडार पर आए पाकिस्तान को भारत ने एक और बड़ा झटका दे दिया है। भारत ने पाकिस्तान की सभी उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया है। बुधवार को भारत ने एक NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान में रजिस्टर्ड, संचालित और स्वामित्व वाले सभी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है। पाकिस्तानी विमानों पर 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक यह प्रतिबंध जारी रहेंगे। वहीं इस फैसले से पाकिस्तान की कमर्शियल और सैन्य दोनों तरह के विमानों पर असर पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...