नई दिल्ली, मई 18 -- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के दवा व्यापारियों द्वारा पाकिस्तान को भेजी जाने वाली सालाना करीब 25 करोड़ रुपए की दवाएं और अन्य सर्जिकल आयटम्स का निर्यात बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान को दवाएं सीधे नहीं बल्कि अरब देशों के रास्ते होकर जाती थी। पाकिस्तान को जो दवाएं सप्लाई होती थीं उनमें शुगर, बीपी, थाईराइड, हार्ट, कैंसर की प्रमुख हैं। बेसिक ड्रग डीलर मर्चेंट्स एसोसिएशन के महासचिव जेपी मूलचंदानी ने बताया कि इंदौर की दवाओं की पाकिस्तान में इसलिए डिमांड होती है क्योंकि ये असरकारक होने के अलावा रिजनेबल कीमत और रिलायबल होती है। देश में कुछेक शहरों से ही पाकिस्तान को दवाएं सप्लाय होती हैं, जिनमें से इंदौर एक है। इंदौर से दवाएं अरब देशों को भेजी जाती हैं और वहां से पाकिस्तान को जाती हैं। इसका कारण दवाओं का भाड़ा सस्ता होना है। उधर, ...