लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, संवाददाता। आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को सात अरब डॉलर के ऋण पैकेज की स्वीकृति देने पर सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे न केवल आर्थिक रूप से गलत निर्णय बताया, बल्कि भूराजनीतिक रूप से भी घातक करार दिया। उन्होंने कहा कि जब सहायता राशि से रोटी नहीं, बारुद खरीदी जाने लगे, तो दुनिया को अपनी अंतरात्मा पर पुनः विचार करना चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का इतिहास वित्तीय अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और आतंक को संरक्षण देने से भरा पड़ा है। ऐसे देश को वैश्विक संस्थानों द्वारा बार-बार राहत देना यह प्रश्न खड़ा करता है। इस धनराशि का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की सेना और उसके माध्यम से भारत विरोधी आतंक संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि हाल ह...