नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक गुस्से में हैं। देश के नागरिक भी अपने-अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित करने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में विलय करने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि अभी तक ऐसी मांगें सिर्फ सत्ता पक्ष की तरफ से हुआ करती थी, लेकिन पाकिस्तान को लेकर इतना गुस्सा है कि विपक्ष भी सुर में सुर मिलाने लगा है। रेवंत रेड्डी ने कहा, "हम आपसे आगे बढ़ने का आग्रह करते हैं। हम 140 करोड़ भारतीय आपके साथ खड़े रहेंगे। पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित करें और पीओके को भारत में विलय करें। हम सभी आपके साथ हैं...