दिल्ली, अप्रैल 25 -- 2019 की बालाकोट स्ट्राइक के बाद जब एयरस्पेस बंद हुआ था, तब भारतीय एयरलाइन कंपनियों को 700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.2025 में भी ऐसे आसार नजर आ रहे हैं.पहलगाम हमले पर कार्रवाई के चलते भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए.नतीजतन पाकिस्तान ने भी 24 अप्रैल को बड़ा कदम उठाते हुए भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया.एयरस्पेस यानी देशों के अपने हवाई क्षेत्र जिसमें वो दूसरे देशों के विमानों को उड़ने की अनुमति देते हैं.इससे भारत से पश्चिम की तरफ अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करने वाले लोगों के लिए टिकटें महंगी हो सकती है.साथ ही भारतीय विमान कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है.किन चीजों पर पड़ेगा असरएयरलाइन इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि इन पाबंदियों से फ्लाइट यात्रा का समय बढ़ेगा, ईंधन महंगा होगा और टिकट महंगे होंगे. मध्य एश...