सीवान, मई 13 -- ऑपरेशन सिंदूर के बैकड्रॉप में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में बिहार का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हो गए थे। सोमवार को उनकी शहादत की खबर मिलने से उनके गांव में मातम छा गया। वे जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात थे। शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर लाया जाएगा। जवान रामबाबू की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। इससे पहले, सारण जिले के मोहम्मद इम्तियाज भी पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए थे। उन्हें सोमवार को पैतृक गांव नारायणपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। शहीद रामबाबू के पिता बड़हरिया प्रखंड के हरिरपुर पंचायत निवासी रामविचार सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। रामबाबू का बचपन से ही देश...