नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- कश्मीर के पहलगाम शहर में आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 880 अंक से ज्यादा टूट गए। दोपहर में KSE-100 इंडेक्स 1,17,550 अंक के नीचे था, जो पिछले दिन के बंद की तुलना में 880 अंक से ज्यादा या करीब 1% टूट गया। KSE-100 इंडेक्स का 52 वीक रेंज 70,562.12 अंक और 1,20,796.67 अंक है।क्या हैं बड़े फैक्टर पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में मचे हड़कंप की एक बड़ी वजह भारत की ओर से कार्रवाई का डर है। बता दें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवा...