नई दिल्ली, अगस्त 17 -- पाकिस्तान ने यूएई में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और उसके बाद एशिया कप के लिए रविवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गयी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की, जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएं हाथ के गेंदबाज सलमान मिर्जा शामिल हैं। बाबर आजम पिछले साल तक टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम का ऐलान होने के बाद पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट के मुख्य कोच माइक हेसन ने बाबर आजम को टीम में जगह नहीं देने पर चुप्पी तोड़ी है। एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से यूएई में टी-20 प्रारूप में होगी। इससे पहले सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान ...